CG News : फ्लाईओवर पर आधे घंटे के भीतर चार हादसे, नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम
छत्तीसगढ़

मनेंद्र पटेल, दुर्ग. नेशनल हाईवे 53 पर दुर्ग जिले के सुपेला फ्लाईओवर ब्रिज पर आधे घंटे के भीतर 4 गाड़ियों में हादसा हुआ है. पहले दो स्वराज माजदा आपस में भिड़े. इसके बाद ट्रक ने कार को ठोकर मारी. वहीं एक ट्रक ने कार को ठोक दिया. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

हादसे के बाद NH 53 पर ट्रैफिक जाम हो गई है. एंबुलेंस समेत कई वाहन जाम में फंसे हैं. यातायात पुलिस मौके पर पहुंची है. सभी गाड़ियों को डायवर्ट कर यातायात को व्यवस्थित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, एक कार में 10 युवक-युवतियां सवार थे. सभी भिलाई से दुर्ग जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उसकी गाड़ी को ठोकर मार दी. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News