CG Politics : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मंत्री केदार कश्यप समेत तीन नेताओं को भेजा मानहानि नोटिस, जानिए क्या है मामला
छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाया था। अब इस पर पलटवार करते हुए दीपक बैज ने कानूनी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने तीनों नेताओं को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है।

मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बैज ने कहा कि नोटिस भेजने से पहले मैंने उन्हें चुनौती दी थी कि वे अपने आरोप साबित करें। जब वे अपने ही आरोपों को सही ठहराने में असफल रहे, तब मुझे यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अरविंद नेताम, केदार कश्यप और महेश कश्यप को अपने भ्रामक और झूठे आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि वे बस्तर के जल, जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों की रक्षा के लिए सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसलिए वे इस तरह का झूठा आरोप लगा रहे हैं। सरकार डरी हुई है इसलिए वो इस तरह का प्रपंच कर रही है।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News