
Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों (26/11 Mumbai Terror Attacks) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। राणा को एक खास गल्फस्ट्रीम विमान से भारत लाया गया। इस दौरान 11 घंटे का ब्रेक भी लिया गया। राणा कैसे भारत पहुंचा और उसके बाद पिछले 48 घंटे के दौरान क्या-क्या हुआ? आइए यहां सबकुछ जानने की कोशिश करते हैंः-
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी को अमेरिका से भारत लाने का ऑपरेशन जितना संवेदनशील था, उतना ही महंगा भी। सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को अमेरिका के मियामी से भारत लाने के लिए एक लग्जरी चार्टर प्लेन Gulf Stream G-550 का इस्तेमाल किया गया, जिसकी प्रति घंटे की लागत करीब 9 लाख रुपये है।
इस चार्टर जेट को विएना स्थित एक एयरक्राफ्ट चार्टर सर्विस से किराए पर लिया गया थाय़ बुधवार तड़के 2:15 बजे (स्थानीय समय) यह विमान मियामी से रवाना हुआ और उसी दिन शाम 7 बजे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचा। वहां करीब 11 घंटे का ब्रेक लेने के बाद, गुरुवार सुबह 6:15 बजे इसने फिर से उड़ान भरी और शाम 6:22 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। करीब 40 घंटे बाद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ये लैंड हुआ। अनुमान है कि इस पूरे सफर पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि सामान्य परिस्थितियों में मियामी से दिल्ली तक का बिजनेस क्लास टिकट करीब 4 लाख रुपये का होता है। इस हिसाब से देखा जाए तो भारत सरकार ने राणा को लाने के लिए लगभग 100 गुना अधिक पैसा खर्च किया।
गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8.45 बजे) गल्फस्ट्रीम बुखारेस्ट से रवाना हुआ और सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जहां यह कड़ी सुरक्षा के बीच लैंड हुआ। राणा के दिल्ली में उतरने के तुरंत बाद, उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिस विमान में राणा को लाया गया वो बेहद खास
यूएस की सेना गल्फस्ट्रीम G550 डिजाइन को C-37B और EA-37B कम्पास कॉल के रूप में इस्तेमाल करती है। यह 12,500 किलोमीटर तक की लंबी दूरी का विमान है। G550 कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जैसे कि एक एन्हांस्ड विजन सिस्टम (EVS) और ऑटो थ्रोटल, जो सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करते हैं। साल 2013 में बना, गल्फस्ट्रीम G550 में एक आलीशान केबिन है। जिसमें 9 दीवान सीटें और 6 बेड के साथ 19 लोग बैठ सकते हैं। अपनी शानदार खिड़कियों के लिए जाना जाने वाला यह विमान विशाल अंदरूनी भाग और असाधारण अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज का दावा करता है।
भारत आते ही राणा के केस में क्या-क्या हुआ?
तहव्वुर राणा के भारत पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद NIA ने उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में उसके मुंबई हमलों के शामिल होने के सबूत पेश किए गए। कोर्ट में राणा का पक्ष लीगल सर्विसेज से एडवोकेट पीयूष सचदेवा ने रखा। NIA ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड की मांग की थी. घंटों चली बंद कमरों में बहस के बाद कोर्ट ने रात 2 बजकर 10 मिनट पर 18 दिन की रिमांड देने का फैसला सुनाया, इसके तुरंत बाद ही राणा को NIA मुख्यालय ले जाया गया। जहां आज से उससे पूछताछ होगी. इस पूछताछ में NIA को 17 साल पुराने कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Comments 0
Related News












Jun 13, 2025
5014 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024