
Sonam Raghuvanshi Pregnancy: राजा रघुवंशी की हत्यारिन पत्नी सोनम रघुवंशी प्रेगनेंट है या नहीं? अब इस राज से पर्दा उठ गया है। सोनम रघुवंशी की प्रेगनेंसी पर मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार सोनम प्रेग्नेंट नहीं है। सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी को लेकर जो सवाल उठ रहे थे, उन पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। पुलिस ने सोनम को 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में सोनम की प्रेग्नेंसी निगेटिव पाई गई है।
शिलॉन्ग पुलिस की हिरासत में सोनम
फिलहाल सोनम शिलॉन्ग पुलिस की कस्टडी में है और आज (11 जून) उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है। मंगलवार को पुलिस ने इंदौर और गाजीपुर में सोनम और अन्य आरोपियों के घरों से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। कोर्ट ने सोनम को तीन दिन की पुलिस हिरासत और बाकी आरोपियों को छह दिन की कस्टडी में भेजा है।
ये है पूरा मामला
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए पहले कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने कामाख्या मंदिर दर्शन के बहाने मेघालय का रुख किया। 20 मई को दोनों इंदौर से बेंगलुरु और फिर असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे। 22 मई को शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में रुके और वहीं से स्कूटी किराए पर लेकर घूमने निकले।
2 जून को राजा रघुवंशी की मिली थी लाश
2 जून को वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई। उनकी स्कूटी भी पास ही लावारिस हालत में मिली थी। राजा का शव 4 जून को इंदौर लाया गया और इसी दिन अंतिम संस्कार किया गया था।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी के पोस्टर से सोनम को किया अलग: कैंची से काटी गर्दन, परिजनों ने तस्वीर पर पोती कालिख
गाजीपुर से पकड़ाई सोनम
इसके बाद 8 जून रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज पुलिस स्टेशन के सामने सोनम रघुवंशी ने आत्मसमर्पण कर दिया। सोनम को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने रातभर छापेमारी की। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों राज कुशवाह (सोनम का बॉयफ्रेंड), विशाल चौहान और आकाश राजपूत को इंदौर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी आनंद कुर्मी को सागर जिले के बीना से पकड़ा है। सोनम समेत कुल पांच आरोपियों को अरेस्ट किया गया।
चार आरोपियों ने जुर्म किया कबूल
इंदौर क्राइम ब्रांच एसीपी पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चारों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। जिस वक्त राजा की हत्या की गई, उस समय सोनम वहां मौजूद थी। आरोपियों ने बताया कि राज ने पूरी ट्रिप पर खर्च करने के लिए 40 से 50 हजार रुपये दिए थे। पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया है कि राजा पर उसने ही पहला वार किया था।
ये भी पढ़ें: Indore Couple Case: पति की हत्या के बाद बॉयफ्रेंड के गांव पहुंची थी सोनम, कॉल डिटेल में मिली लोकेशन, राज कुशवाह के परिवार को बचाने फतेहपुर से हो गई फरार
हमला कर खाई में फेंकी लाश
पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया है कि राजा पर उसने ही पहला वार किया था। विक्की ने वही से हथियार खरीदी था। इसके बाद अन्य आरोपियों ने राजा पर हमला किया और फिर खाई में लाश फेंक दी थी। आरोपी विक्की के घर से पुलिस ने हत्या के वक्त पहने कपड़े बरामद किए है। जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा है।
शादी के पहले रची थी साजिश
एसीपी पूनमचंद्र ने बताया कि तीनों ही आरोपी इंदौर से ट्रेन के माध्यम से गुवाहाटी पहुंचे थे। मास्टरमाइंड राज और सोनम ने शादी के पहले ही हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने शिलांग में इस्तेमाल किए गए मोबाइल सीमा को डिस्ट्रॉय कर दिया। फिलहाल राजा की हत्या में शामिल चारों आरोपियों को शिलांग पुलिस फ्लाइट से लेकर रवाना हो गई है। शिलांग पहुंचने के बाद चारों आरोपियों से शिलांग पुलिस कड़ाई से पूछताछ करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Comments 0
Related News












Jun 13, 2025
5014 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024