पत्नी का सिर काटकर रात के 1 बजे थाने में लेकर पहुंचा पति, दहल गए पुलिसकर्मी, कहा-‘गैर मर्द के साथ देखा तो…’,
ट्रेंडिंग

Bengaluru Man Beheads Wife: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात के 1 बजे पति पत्नी का सिर काटकर थाने में लेकर पहुंच गया। युवक के हाथ में कटा सिर दखकर पुलिसकर्मी खुद दहल गए। आरोपी पति ने जुर्म कबूल कर लिया है। दंपति का एक बच्चा भी है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

राजा रघुवंशी हत्याकांडः सामने आया छठा किरदार, जिसने लिखी मर्डर की खौफनाक स्क्रिप्ट! जानें ‘खूनी हनीमून’ की डार्क मिस्ट्री

दपरअसल ये पूरा मामला राजधानी बेंगलुरु के अनेकल इलाके के हीललिगे गांव का है। यहां 28 वर्षीय युवक शंकर ने पत्नी मानसा (26) के साथ रहता था। दंपति किराए का घर लेकर रह रहे थे। शंकर पेशे से मजदूर है और रोज की तरह 3 जून की रात को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदेः मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर दिया बड़ा बयान, कहा-‘देखते हैं इस बार…,’

शंकर ने बताया कि वह 3 जून की रात को जल्दी काम खत्म कर अचानक घर लौट आया। वह घर पहुंचा, तो कथित तौर पर उसे पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ मिली। इस बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। इस घटना के बाद मानसा घर छोड़कर चली गई थी।

ट्रंप का भारत के साथ ‘गंदा खेल’: असीम मुनीर को अमेरिका ने आर्मी परेड डे पर बुलाया, अमेरिकी टॉप कमांडर ने पाक को आतंक के खिलाफ जंग में शानदार पार्टनर बताया

पिछले कुध दिनों से मानसा बार-बार घर आना-जाना लौटी। इसके बाद से शंकर को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। हत्या से एक रात पहले भी वह घर आई और काफी हंगामा किया। गुस्से में आकर 4 जून की रात शंकर ने कथित तौर पर मानसा की गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसका कटा हुआ सिर एक बैग में रखकर सीधे सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।

मुश्किल में पीएम मोदी के ‘जिगरी दोस्त’: सहयोगी पार्टियां हुईं खिलाफ, संसद भंग करने का बिल पेश, गिर सकती है बेंजामिन नेतन्याहू सरकार

शंकर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सूर्यनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शंकर के आरोप कितने सही हैं और क्या हत्या पूर्व नियोजित थी।

बंगाल पोर्न रैकेट: श्वेता खान इवेंट कंपनी की आड़ में बनाती थी गंदी फिल्में, बेटे के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने भाइयों और मां को भी हिरासत में लिया

पुलिस का बयान
बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) सीके बाबा ने बताया, “पती-पत्नी के बीच रात में झगड़ा हुआ था। उसी दौरान पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद पुलिस स्टेशन आया और जुर्म कबूल कर लिया। अफेयर की बात पता चलने के बाद दोनों के बीच पिछले हफ्ते से विवाद चल रहा था। उनका एक बच्चा भी है।

‘सभी मुसलमान आतंकी हैं, इसलिए पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे’, अमेरिका में बिलावल भुट्टो बक रहे अनाप-शनाप, क्या वाकई में मेंटल डिसऑर्डर के शिकार हो गए हैं पाकिस्तानी नेता

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News