
रायपुर. हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार खोजबीन कर रही. उनके करीबियों के यहां छापे के दौरान पुलिस ने 40 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री के दस्तावेज और साढ़े तीन करोड़ का सोना जब्त किया है. इसके अलावा 10 लाख की चांदी, बैंक पासबुक, कुछ चेक और एटीएम भी मिले हैं.
पुलिस ने तोमर बंधुओं के करीबी कारोबारी रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के ठिकानों में मंगलवार की रात करीब 8 बजे छापेमारी की थी. बुधवार की सुबह 7 बजे जांच पूरी हुई. इस कार्रवाई के दौरान रविंदर सिंह के घर से 150 से ज्यादा रजिस्ट्री के दस्तावेज व सोना-चांदी के साथ 8 लाख कैश भी मिला, जिसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई. पुलिस को शक है कि सोना और रजिस्ट्री के दस्तावेज उन लोगों के हैं जिन्होंने तोमर ब्रदर्स से पैसा सूद पर लिया था. बाद में ब्लैकमेलिंग कर दोनों भाइयों ने रजिस्ट्री के दस्तावेज तक जब्त कर लिए. सोना-चांदी भी कर्जदारों का ही होने का शक है.


पुलिस के मुताबिक, भाठागांव वालफोर्ट सिटी निवासी रविंदर सिंह और हनुमान वाटिका निवासी ऋषभ सिंह तोमर बंधुओं के बेहद करीबी हैं और कई मामलों में उनका लेन-देन भी करते हैं. पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर दोनों के घरों की तलाशी ली थी. कारोबारी रविंदर सिंह के घर पर प्रॉपर्टी के 150 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं. राजस्व विभाग से इन प्रॉपर्टी की जानकारी निकाली जा रही है.
पूछताछ में कारोबारी रविंदर ने पुलिस काे बताया कि उनका खुद का पेट्रोल पंप है और उरला इलाके में फैक्ट्री है. कारोबारी से जो आय हुआ है उससे संपत्ति खरीदी है. उनका तोमर ब्रदर्स के कारोबार से कोई संबंध नहीं है. दूसरी ओर कारोबारी ऋषभ से पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं मिला है. माना जा रहा है कि उसे छापे के बारे में पहले से अंदेशा होने की इस वजह से उसने जेवर, कैश और दस्तावेजों को ठिकाना लगा दिया था.
तोमर बंधुओं के घर से मिले थे 70 से ज्यादा ब्लैंक चेक, रजिस्ट्री के दस्तावेज
3 जून को पुलिस ने तोमर ब्रदर्स के भाठागांव के घर पर छापेमारी की थी. 12 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने 35.10 लाख कैश, 734 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जब्त किया था. इसके अलावा 120 से ज्यादा इकरारनामे के दस्तावेज, 70 से ज्यादा ब्लैंक चेक और 17 रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले थे. उन दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. इस बीच अब 150 से ज्यादा रजिस्ट्री के दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
उत्तरप्रदेश में छिपे होने का शक
फरार तोमर बंधुओं के यूपी में छिपे होने का शक है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. उनसे जुड़े लोगों को नोटिस देकर बुलाया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस के पास अब तक 12 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है. इसमें सूदखोरी के अलावा गाड़ियों के लेन-देन के मामले ज्यादा हैं.
तोमर बंधुओं की तलाश जारी है : रायपुर एसएसपी
इस मामले में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा, तोमर बंधुओं की लगातार तलाश जारी है. उनसे जुड़े लोगों के घर तलाशी में जेवर, कैश और दस्तावेज मिले हैं. उचित दस्तावेज पेश करने पर जेवर, कैश और जमीन के दस्तावेजों को लौटा दिया जाएगा.
Comments 3

Raj Shekhar
jhb

Raj Shekhar
Hello test

Raj Shekhar
Gest Acout
Related News


Jun 12, 2025
5018 Views

Jun 12, 2025
5019 Views





Jun 12, 2025
5014 Views



Jun 12, 2025
5016 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024