
सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े थोक कपड़ा मार्केट पंडरी में मुख्य सड़क की ओर प्रवेश द्वार खोलने वाले कारोबारियों की दुकानों को रायपुर नगर निगम ने सील कर दिया है। जिससे नाराज व्यापारियों ने थोक कपड़ा मार्केट को बंद कर दिया है। गुरुवार को पंडरी कपड़ा बाजार के 19 व्यापारी नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन पहुंचे और महापौर मीनल चौबे, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और नगर आयुक्त विश्वदीप से मुलाकात कर दुकानों पर हुई सीलबंदी कार्रवाई पर आपत्ति जताई। व्यापारियों ने दस्तावेज सौंपकर मामले की पुनः जांच और परीक्षण की मांग की है।
नियमों के अनुसार की गई कार्रवाई: नगर निगम
बैठक में नगर निवेशक आभास मिश्रा, जोन 2 के कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, और कार्यपालन अभियंता आशुतोष सिंह भी उपस्थित थे। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीलबंदी की कार्रवाई नियमानुसार की गई है।
महापौर ने प्रशासन की कार्रवाई को नियम के अनुसार बताया
महापौर मीनल चौबे ने भी स्पष्ट किया कि वर्ष 2025 में व्यापारियों द्वारा कराए गए नियमितीकरण के तहत दुकानों के दोनों ओर प्रवेश द्वार खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे जनहित में नगर निगम को सहयोग दें और शहर में सुव्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
विधायक मिश्रा ने व्यापारियों से किया ये आग्रह
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सीलबंदी की कार्रवाई प्रशासन द्वारा नियमों के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि के रूप में व्यापारियों के साथ हैं और इस प्रकरण में उनके हितों की रक्षा के लिए खड़े हैं। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे नगर निगम के साथ मिलकर रायपुर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।
विधायक मिश्रा ने यह भी कहा कि व्यापारियों की अन्य मांगों पर वे पहल करेंगे और नगर निगम व प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे, ताकि सभी मिलकर शहर को बेहतर व्यवस्था दे सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Comments 0
Related News


Jun 12, 2025
5018 Views

Jun 12, 2025
5019 Views





Jun 12, 2025
5014 Views



Jun 12, 2025
5016 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024