अजी जाओ न मिठाई ले आओ…पति को भेजकर आशिक के साथ भाग रही थी नई नवेली पत्नी, हसबेंड ने दौड़ाकर पकड़ा तो दोनों ने…
उत्तर प्रदेश

कन्नौज. आए दिन पति-पत्नी के रिश्ते में खटपट की बात सामने आती रहती है, वो भी अफेयर के चलते. अधिकत्तर मामलों में महिला का अफेयर देखने को मिलता है. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां एक महिला सड़क किनारे खड़ी हो गई और पति को मिठाई लेने भेज दिया. उसके बाद वह अपने आशिक के साथ भागने लगी. भनक लगते ही पिता ने दोनों का पीछा करके पकड़ा, लेकिन उसके बाद वहां जो हुआ काफी चौंकाने वाला था. खास बात ये है कि दोनों की शादी एक महीने पहले ही हुई थी.

इसे भी पढ़ें- ‘विकास तुम कहां हो’..! न बिजली, न पानी और न ही बुनियादी सुविधा, कई गांवों का बुरा हाल, UP सरकार और सिस्टम विकास की ‘झूठी कहानी’ गढ़ने में मस्त?

बता दें कि पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा चौकी क्षेत्र का है. जहां एक महिला अपने पति के साथ किसी काम से बाइक से बाहर गई हुई थी. इसी दौरान पत्नी ने पति से मिठाई लाने कहा. वहीं खुद सड़क के किनारे खड़ी हो गई. पति के दुकान जाते ही महिला आशिक के साथ फरार हो गई. पति जब लौटा तो उसने आसपास खड़े लोगों से पूछा तो जानकारी मिली कि वह किसी आदमी के साथ चली गई है. जिसके बाद पति लोगों द्वारा बताए रास्ते की बाइक से गया.

इसे भी पढ़ें- मदरसे में पढ़ाई नहीं, हवस का खेलः पढ़ाने के बहाने किशोरी का रेप करता था मौलाना, वहसी ने VIDEO बनाकर जो किया…

कुछ दूर जाने के बाद पति ने अपनी पत्नी को दूसरे युवक के साथ पकड़ लिया. उसके बाद पति-पत्नी के बीच सड़क पर ही झगड़ा शुरू हो गया. उसके बाद पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी. जिससे लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ को देखकर वहां से गुजर रहा ट्रैफिक पुलिलवाला मौके पर पहुंचा तो युवक ने मामले की जानकारी दी. वहीं आशिक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई. जिसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाकर बात की, लेकिन बात नहीं बनी. उसके दोनों अपने-अपने घर चले गए.

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News