
Best Investment Share: इस सप्ताह की शुरुआत से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. बाजार ऊपरी और निचले दोनों स्तरों को परख रहा है और इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजारों से आ रही खबरें भी बाजार को संभलने नहीं दे रही हैं.

ऐसी अनिश्चित स्थिति में भी एक फर्टिलाइजर शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस शेयर का नाम है दीपक फर्टिलाइजर्स. पिछले आठ कारोबारी सत्रों से दीपक फर्टिलाइजर्स और पेट्रोकेमिकल्स कॉर्प लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
ऐसे समय में जब दुनियाभर के बाजार अर्थव्यवस्था में मंदी, ट्रंप की टैरिफ नीति, घटती विकास दर को लेकर चिंतित हैं, इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल की गिरती कीमतों का भी इस शेयर पर असर पड़ा है.
दीपक फर्टिलाइजर्स और पेट्रोकेमिकल्स कॉर्प लिमिटेड के शेयर बुधवार को 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,136.70 रुपये पर बंद हुए. इसके बाद गुरुवार को भी शेयर में तेजी देखने को मिल रही है और शेयर 1,148.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 14.49 हजार करोड़ रुपये है.
हाल के दिनों में यह शेयर लगातार गिरावट का सामना कर रहा था और 900 रुपये से नीचे चला गया था. 04 मार्च 2025 के कारोबारी सत्र से इस शेयर ने वापसी की और सेक्टर के अनुकूल खबरों के आधार पर शुरुआत में बढ़त हासिल की.
इस दौरान इसने डेली चार्ट पर 200 DEMA और 50 DEMA जैसे प्रमुख मूविंग एवरेज को पार किया और इसमें बढ़त दर्ज की गई. शेयर अब 1040 और 1130 जैसे प्रमुख प्रतिरोध स्तरों को पार कर चुका है और अपट्रेंड की ओर बढ़ रहा है.
डेली चार्ट पर देखा जाए तो शेयर अपने मोमेंटम इंडिकेटर में सुधार करते हुए 1300 रुपये के लेवल की ओर बढ़ रहा है. पिछले दिनों की तेजी के दौरान शेयर के पास आखिरी स्विंग लो पर अच्छे सपोर्ट लेवल हैं जो 10150 रुपये का लेवल है.
इस लेवल को स्टॉप लॉस मानकर शेयर की अपसाइड रैली को भुनाया जा सकता है, जिसमें पहला टारगेट 1302 रुपये और दूसरा टारगेट 1382 रुपये है. हालिया रैली में शेयर ने ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है, जिसमें इसने ऊपरी रेंज से ऊपर क्लोजिंग दी है.
अभी शेयर का भाव 50DEMA से ऊपर है. जब तक डेली चार्ट पर यह 200DEMA से ऊपर बना रहेगा. इसमें खरीदारी आ सकती है. यह लेवल 1020 रुपये का लेवल है, जहां शेयर 200DEMA से ऊपर बना रहेगा. इससे नीचे आने पर शेयर में ट्रेंड बदल सकता है.
इन्हें भी पढ़ें:
- Equity Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में निवेशकों की संख्या घटी, सिर्फ 29,303 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए कितने लाख करोड़ का घाटा…
- Holika Dahan 2025 : दहन से पहले ऐसे करें होलिका पूजन, ये है शुभ समय, जानिए कब खत्म होगा भद्राकाल …
- IPL 2025: MS Dhoni के नाम दर्ज है ये 3 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना है लगभग असंभव!
- तो इन्हें नहीं मिलेगा PM AWAS… प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा बदलाव, फॉर्म डालने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो…
- कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा: 25 फीट ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत, गुस्साए परिजनों ने मजदूरों के साथ किया प्रदर्शन
Comments 0
Related News

Jun 12, 2025
5018 Views





Apr 11, 2025
5055 Views



Mar 13, 2025
5041 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024