BREAKING:

बदायूं में बड़ा धमाका : पटाखा विस्‍फोट से दो मंजिला मकान धराशायी, दो लोगों की तड़प-तड़प कर मौत

Post

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक दो मंजिला मकान में रखी आतिशबाज़ी में अचानक आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पास खेल रहीं दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि नगरिया चिकन गांव निवासी उमेश चंद्र उर्फ राहुल (40) अपने घर में आतिशबाज़ी बनाने का काम करता था। शुक्रवार शाम के तकरीबन 6 बजे वह दूसरी मंजिल पर आतिशबाज़ी तैयार कर रहा था। इस दौरान अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और विस्फोट हो गया। इस हादसे में उमेश चंद्र और मनोज (35) मलबे में दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे। वहीं पास ही खेल रहीं सलोनी (5) और किरन (6) गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE : नहाती हुई महिला का चोरी-छिपे वीडियो बना रहा था शख्स, लोगों ने दबोचा, दर्शन के लिए अयोध्या आई थी महिला

धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और घटना की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

3 Comments

  • Comment

    Raj Shekhar

    comment###

    Reply
    • Comment

      Raj Shekhar

      comment###

      Reply
  • Comment

    Raj Shekhar

    comment###

    Reply

Post A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Related Articles