Bihar News: सगाई टूटने से परेशान युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
बिहार

Bihar News: बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव के ही बिरेन्द्र यादव के पुत्र गोलू यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था.

फंदे से लटका मिला शव

परिजनों के अनुसार रात में खाना खाने के बाद गोलू छत पर सोने चला गया था, लेकिन सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो वह छत पर नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद उसका शव घर के बगल में नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चक्की थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस 

परिजनों का कहना है कि कुछ महीने पहले युवक की सगाई टूटी थी, जिसके बाद वह गहरे तनाव में चला गया था. इसी दौरान उसे नशे की लत भी लग गई थी. परिजनों के अनुसार वह अक्सर नशे की हालत में घर में झगड़ा भी करता था. स्थानीय ग्रामीणों का भी कहना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और कई बार अकेले बैठा रहता था. माना जा रहा है कि सगाई टूटने, नशे की लत और घरेलू तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सेना के अफसर को सीमेंट और सरिया बेचने का झांसा देकर ठगे 13 लाख रुपए, पुलिस कर रही छानबीन

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News