Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, ज्वेलरी दुकान में घुसकर कारोबारी को मारी गोली
बिहार

Bihar News: दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा पुरानी बाजार में गुरुवार की रात सोने-चांदी की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया. 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर सोना-चांदी लूटकर मौके से भाग निकले. 

2 राउंड चलाई गोली 

वहीं, सुरेश ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में बैठी 2 महिला ग्राहकों ने जब बाहर आकर हल्ला किया, तो लोग मौके पर जुटने लगे. ग्रामीणों की भीड़ आते देखकर लुटेरे बदमाश सोना-चांदी लेकर शंकरपुर की ओर बाइक से भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भागते समय दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने 2 राउंड गोली और चलाई.

जख्मी की हालत गंभीर 

इधर गंभीर रूप से जख्मी सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सुरेश ठाकुर के चेहरे के ऊपरी ओंठ के दाहिने भाग में कारतूस लगी है. दांत के आंतरिक भाग में गोली फंसने के कारण अचेत अवस्था में हैं. उन्होंने जख्मी की हालत को गंभीर बताया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मूंगफली की खेती कर इस जिले के किसान हो रहे मालामाल! पढ़िए पूरी खबर…

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News