Bihar News: 22 अप्रैल को पटना के आसमान में जलवा बिखेरेंगे भारतीय वायुसेना के विमान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद 
बिहार

कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के गंगा नदी किनारे बने मरीन ड्राइव पर 22 अप्रैल को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम व आकाशगंगा पैरा जंपर्स का हवाई प्रदर्शन होगा. इसको लेकर 22 अप्रैल को बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी है. राजधानी पटना के सभी सरकारी स्कूल 22 अप्रैल को बंद रहेंगे. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्र यहां जाकर भारतीय वायुसेना के करतब को देख सके. 

23 अप्रैल को होगा मुख्य कार्यक्रम

यह समारोह राजकीय समारोह होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. संभावना यह है कि वायु सेना प्रमुख भी इस दिन राजधानी पटना में रहेंगे. भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के हवाई प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है. पूर्व नागरिक विमान मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने बताया कि 21 अप्रैल को एयर रूट का निरीक्षण होगा. 22 को रिहर्सल होगा. यह विद्यार्थियों के लिए होगा. 23 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम होगा. 

गौरवशाली क्षमता का होगा प्रदर्शन 

यह आयोजन न केवल भारतीय वायु सेना की गौरवशाली क्षमता का प्रदर्शन होगा, बल्कि बिहार की ऐतिहासिक वीरता एवं बाबू वीर कुंवर सिंह की त्याग और साहस की आधुनिक भारत के समक्ष प्रस्तुत करने का अद्वितीय अवसर मिलेगा. आपको बता दें कि वीर कुंवर सिंह की जयंती 23 अप्रैल को है और मुख्य समारोह उसी दिन आयोजित किया जा रहा हैं. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: PK की जन सुराज पार्टी की पटना के गांधी मैदान में आज होगी रैली, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिखाएंगे ताकत

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News