
Bihar News: मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में निम्नलिखित होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 08537/08538 विशाखपट्टणम-पटना-विशाखपट्टणम स्पेशल (गया-कोडरमा- बोकारो-रांची-सम्बलपुर के रास्ते) गाड़ी सं. 08537 विशाखपट्टणम-पटना स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च, 2025 को विशाखपट्टणम से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08538 पटना-विशाखपट्टणम स्पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च, 2025 को पटना से 22.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.50 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 04078/04077 नई दिल्ली-कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) गाड़ी सं 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 14.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च, 2025 को कटिहार से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 00.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 04084/04083 नई दिल्ली-कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) गाड़ी सं 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 19.15 बजे खुलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 08.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च, 2025 को कामाख्या से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 04080/04079 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) गाड़ी सं 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 23.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च, 2025 को जोगबनी से 06.40 बजे खुलकर 15.03 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 08.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 01929/01930 ग्वालियर-पुरी-ग्वालियर स्पेशल (डीडीयू-गया-कोडरमा- गोमो-आद्रा-कटक के रास्ते) गाड़ी सं. 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 14, 21 एवं 28 मार्च, 2025 को ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे डीडीयू रूकते हुए 20.15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च, 2025 को पुरी से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 09012 बरौनी-उधना स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते) गाड़ी सं. 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च, 2025 को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते) गाड़ी सं. 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल 15 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे खुलकर 16.00 बजे पाटलिपुत्र, 19.25 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 07312 पटना-वास्को डी गामा स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-कल्याण के रास्ते) गाड़ी सं. 07312 पटना-वास्को डी गामा स्पेशल 16 मार्च, 2025 को पटना से 17.40 बजे खुलकर 20.50 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 06212 दानापुर-मैसूर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर- इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते) गाड़ी सं. 06212 दानापुर-मैसूर स्पेशल 16 मार्च, 2025 को दानापुर से 01.05 बजे खुलकर 05.00 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे मैसूर पहुंचेगी.
बता दें कि यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा के बनगांव में होली का दिखा अद्भुत नजारा, लोग एक दूसरे के कंधे पर सवार होकर खेल रहे होली
Comments 0
Related News



Jun 12, 2025
5018 Views





Jun 12, 2025
5015 Views



Jun 13, 2025
5016 Views
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024