Bihar News: एसपी के निर्देश का महिला दारोगा ने उड़ाई धज्जियां, वाहन जांच के नाम पर रंगदारी का वीडियो हुआ वायरल 
बिहार

सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात कुछ दिन पहले ही अपने पुलिस कर्मियों को ये निर्देश दिया था कि कोई भी पुलिस वाले आम आदमी से अभद्र व्यवहार नहीं करेगा, लेकिन उनका यह आदेश ढाक के तीन पात साबित हो रहा है, क्योंकि जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वाहन जांच के नाम पर पुलिस वाले के रंगदारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो हुआ वायरल 

यह घटना क्रम शहर स्थित कुंआरी देवी चौक का बताया जाता है. वायरल वीडियो में एक बाइक चालक को महिला दारोगा पकड़े हुए है और पुलिस की गाड़ी चलाने वाला प्राइवेट ड्राइवर उस आम आदमी पर थप्पड़ जड़ रहा है. इस पूरे घटना क्रम का स्थानीय लोगों ने चुपके से वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और आम जन इस वीडियो में पुलिस के कार्यशील को देखकर तरह तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी ने आरजेडी का एक और वीडियो किया जारी, शीर्षक में लिखा- ‘बिहार के सब जिला, जंगलराज में था हिला’.

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News