BREAKING:

Holi 2025 : 100 साल के इतिहास में पहली बार AMU में मनाई जाएगी होली, NRSC क्लब में दो दिन होगा कार्यक्रम

Post

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में पहली बार छात्र होली खेलेंगे. AMU के 100 साल के इतिहास में पहली बार होली का आयोजन हो रहा है. छात्रों की मांग पर 12 बजे से 3 बजे तक कैंपस में होली खेली जाएगी. 13 और 14 मार्च को NRSC क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. होली के मद्देनजर AMU प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है.

बता दें कि 8 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली खेलने की अनुमति दे दी गई थी. एनआरएससी (NRSC) हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बी.बी. सिंह के मुताबिक 13 और 14 मार्च को विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र हॉल में आकर एनआरएससी क्लब में होली खेल सकता है. दो दिनों तक छात्रों के लिए ये हॉल खुला रहेगा.

इसे भी पढ़ें : होली पर तेज DJ बजाया तो खैर नहीं! धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों से कही ये बात

सांसद सतीश के बयान पर हुआ था विवाद

बता दें कि बीते शुक्रवार को ही अलीगढ़ सासंद सतीश गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा था. वे एएमयू में होली को लेकर ही बयान दे रहे थे. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली मिलन समारोह को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. सांसद सतीश गौतम ने तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि ‘होली मनाने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है.’ साथ ही चेतावनी देते हुए बोले कि ‘जो मारपीट करेगा, उसे ऊपर पहुंचा देंगे’. अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

3 Comments

  • Comment

    Raj Shekhar

    comment###

    Reply
    • Comment

      Raj Shekhar

      comment###

      Reply
  • Comment

    Raj Shekhar

    comment###

    Reply

Post A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Related Articles