‘अभी तो 1% दिखाया है, मुंह खुला तो 99% सच आएगा सामने’,’रावण’ पर यौन शोषण का आरोप, जेल जाएंगे चंद्रशेखर आजाद?
उत्तर प्रदेश

विक्रम मिश्र, लखनऊ. यूपी के नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद की मुश्किल अब बढ़ सकती है. उन पर एक शोध छात्रा रहिणी घावरी जो कि मध्य प्रदेश की इंदौर की रहने वाली हैं, उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कई लड़कियों के टेक्स्ट चैट वायरल किए हैं. रोहिणी का आरोप है कि चंद्रशेखर को सच्चा आंदोलनकारी मानकर उसके साथ रिलेशन में रहीं, लेकिन उसी ने धोखा दिया. आरोप है कि रोहिणी से ये बात छुपाई थी कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं.

इसे भी पढ़ें- हैवानियत के आगे ‘मासूम जिंदगी’ हारी या सरकार! UP में आखिर कब तक बहन-बेटियां चढ़ेंगी हवस की बलि? दरिंदगी के दर्द को समेटे 3 साल की मासूम ने 8 दिन बाद तोड़ा दम

रोहिणी के वकील ने बातचीत में बताया कि रोहिणी अभी स्विट्ज़रलैंड में हैं और वहीं एक कम्पनी में नौकरी कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर उनको भारत बुलाया जाएगा और वो आएंगी. हम लोग नगीना सांसद चंद्रशेखर पर एफआईआर करवाने की तैयारी कर रहे हैं. उनके माता-पिता भी चंद्रशेखर पर एफआईआर करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें- दीदी के सुहाग पर डाकाः जीजा के प्यार में पागल हुई साली, भाई की मौत के 2 दिन बाद रचाई शादी, फिर गांववालों ने दोनों का जो हश्र किया…

बाबा साहेब का मिशन कैसे बढ़ेगा

वकील के अनुसार, चंद्रशेखर से बहुत सी लड़कियों के सम्बंध रहे हैं, जिनका दैहिक शोषण उन्होंने किया है. इसके सारे सबूत और वीडियोज जुटाए जा रहे हैं, जिसको कोर्ट में पेश किया जाएगा. वकील के अनुसार, रोहिणी का कहना है कि अगर वो इस मसले को लेकर अन्य लड़कियों की तरह ही रहती तो उनके इंडिपिंडेन्ट होने का क्या फायदा है. वो उन लड़कियों की आवाज़ बनेंगी जो गरीब और किसी दूर गांव की निवासी हैं, जिनका चंद्रशेखर आजाद रावण ने शोषण किया था. अगर रोहिणी सामने नहीं आएंगी तो बाबा साहेब का मिशन कैसे पूरा होगा.

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News