Lalu Yadav 78th Birthday: लालू यादव का 78वां जन्मिदन आज, राबड़ी आवास में कटेगा 78 पाउंड का केक, पूरे बिहार में जश्न की तैयारी
बिहार

Lalu Yadav 78th Birthday: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर को RJD “सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस” के रूप में पूरे बिहार में धूमधाम से मना रही है. पार्टी ने लालू के जन्मदिन को सामाजिक उत्थान और गरीबों के कल्याण से जोड़ते हुए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है.

78 पाउंड का केक और भव्य आयोजन

RJD प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि, लालू यादव के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर 78 पाउंड का केक काटा जाएगा. इस समारोह में पार्टी के सभी शीर्ष नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, बिहार के सभी जिलों में 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दलित और वंचित समुदायों के गांवों में गरीबों को भोजन वितरण, बच्चों के बीच पाठन-पाठन सामग्री वितरण और पौधरोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कई सामाजिक कार्यों का होगा आयोजन

प्रदेश RJD के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि, लालू जी ने हमेशा सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए काम किया है. उनके जन्मदिन पर बिहार के हर जिले में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और अन्य सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कुम्हरार में समाज के वंचित वर्गों के बीच भोजन और पाठ्य-सामग्री वितरण का विशेष आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें- राजद सांसद सुधाकर सिंह ने 80,000 करोड़ के घोटाले का किया खुलासा, बिहार सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News