RJD में शामिल होंगे मनीष कश्यप! तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर दिया ये बड़ा बयान, कहा- उम्मीद नहीं थी कि लालू यादव…
बिहार

Manish Kashyap: बिहार के प्रसिद्ध यूट्यूबर मनीष कश्यप ने PMCH कांड के बाद हाल ही में बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद अब उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या मनीष अब किसी अन्य राजनीतिक दल का दामन थामेंगे? सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या वह राजद में भी शामिल हो सकते हैं? दरअसल मनीष के हालिया बयानों और गतिविधियों को ध्यान में रखा जाए तो ऐसा लगता है कि राजद के प्रति अब वह उतने आक्रामक नहीं हो रहे हैं, जैसा वह पहले होते थे.

तेज प्रताप से मनीष का है अच्छा संबंध

मनीष कश्यप लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के करीब हैं, हालांकि राजद सुप्रीमो ने उन्हें खुद पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है. खैर हम इस बात की चर्चा इसलिए यहां कर रहे हैं क्योंकि मनीष कश्यप ने हालही में एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में तेज प्रताप और राजद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है.

अनुष्का यादव प्रकरण पर कही ये बात

मनीष कश्यप ने तेज प्रताप और अनुष्का यादव की वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मैं कैसे कह सकता हूं कि यह तस्वीर फर्जी है? यह सही है. उन्होंने तेज प्रताप के साथ अपने अच्छे संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, मैं बिहार का पहला यूट्यूबर हूं, जिसने राबड़ी आवास जाकर रील बनाई. उन्होंने कहा कि, तेज प्रताप के साथ मिलकर ‘ब्रांड बिहार’ टी-शर्ट पहनकर हमने रील शूट की थी.

तेज प्रताप के लिए मनीष की सहानुभूति

तेज प्रताप के प्रति सहानुभूति जताते हुए मनीष ने आगे कहा कि, जब मैं जेल से बाहर आया, तो मुझे पता चला कि मेरे बुरे वक्त में तेज प्रताप ने मेरा साथ दिया था. एक इंटरव्यू में जब उनसे मेरे बारे में उल्टा-सीधा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने माइक हटा दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि तेज प्रताप के जीवन के तूफान शांत हों और उनके जीवन में खुशियां आएं.मनीष ने यह भी बताया कि उन्होंने और तेज प्रताप ने वृंदावन जाने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले वे जेल चले गए.

तेज प्रताप को पार्टी से निकाल जाने पर

तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर मनीष कश्यप ने कहा कि, बिहार के लोगों को उम्मीद नहीं थी कि लालू यादव इतनी जल्दी सोशल मीडिया पर आकर तेज प्रताप को पार्टी से निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि, जब परिवार में दरार आती है, तो पार्टी भी टूट जाती है. इस दौरान मनीष ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश की मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि पारिवारिक दलों में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप होता है तो परिवार टूट जाता है.

मनीष के अगले कदम पर होगी नजर

राजद के प्रति मनीष कश्यप का नरम रूख देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या मनीष अब आरजेडी में शामिल होंगे? हालांकि वह राजद में शामिल होते हैं या किसी अन्य दल में यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल PMCH कांड के बाद वह बीजेपी और जदयू सरकार पर लगातार हमलावर हैं. खासतौर पर वह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को टारगेट करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने लोगों से पीएम मोदी की रैली में नहीं जाने की भी अपील की थी.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav 78th Birthday: लालू यादव का 78वां जन्मिदन आज, राबड़ी आवास में कटेगा 78 पाउंड का केक, पूरे बिहार में जश्न की तैयारी

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News