BREAKING:

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, 3 हजार 800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा

Post

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजातालाब क्षेत्र के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में वाराणसी के लगभग 50 हजार से अधिक लोग रहेंगे। इनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे।

3800 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात

पीएम मोदी आज राजातालाब-मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हॉस्टल,रामनगर पुलिस बैरक,कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूरी 19 परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे। पीएम बाबतपुर के पास एनएच -31 अंडर पास टनल,यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम कुल 3800 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

READ MORE : 24 घंटे में किसानों को मिलनी चाहिए क्षतिपूर्ति, लापरवाही हुई तो… सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सरकार करेगी नुकसान की भरपाई

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर से मेंहदीगंज पहुंचेंगे।लगभग ढाई घंटे तक यहां आयोजित कार्यक्रम में जनसभा और परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही जीआई उत्पादों को प्रमाण पत्र संग विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

3 Comments

  • Comment

    Raj Shekhar

    comment###

    Reply
    • Comment

      Raj Shekhar

      comment###

      Reply
  • Comment

    Raj Shekhar

    comment###

    Reply

Post A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Related Articles