नजर हटी दुर्घटना घटी : प्रयागराज में श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, इस हालत में मिले 18 लोग
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में डीसीएम सवार 18 स्नानार्थी घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह पूरा मामला जिले के संगम क्षेत्र के बंधवा के पास का है। जहां, तेज रफ्तार डीसीएम अचानक अनियंत्रित हो गई। डीसीएम चालक कुछ समझ पाता कि उसे पहले गाड़ी पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE : ‘मैं खुद नहीं मरूंगा…’, पत्नी-बेटे के साथ रस्सी लेकर पहुंचा अफसर, प्रदर्शन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं से कहा- फंदा डालकर हमें मार दीजिए

एक व्यक्ति की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि पिकअप में कुल 18 स्नानार्थी सवार थे। हादस में सभी को चोटें आई है। 17 घायलों की हालत खतरे से बाहर है लेकिन एक की हालत गंभीर है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Comments 0

Login to Comment

Related News

Popular Categories

Stay Connected

Popular News