विक्रम मिश्र, लखनऊ. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च होने वाला एक्सिओम 4 का प्रक्षेपण चौथी बार फिर से टल गया है. आज सुबह भारतीय समयानुसार साढ़े 5 बजे इसकी लॉन्चिंग थी, लेकिन इसरो द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि, फ्लोरिडा के कैनेडी में जब टेस्टिंग की गई तो एक्सि ओम 4 के परफॉर्मेन्स में दिक्कत महसूस हुई. जब चेक किया गया तो लिक्विड ऑक्सीजन गैस का रिसाव होने की समस्या सामने आई.

इसे भी पढ़ें- ‘हवस की आग’ में जली मासूमः घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गया दरिंदा, किया रेप, दर्द से चीखी तो…

बता दें कि लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ल आईएसएस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं, जो अंतरिक्ष जाने वाले मिशन में शामिल हैं. जिनको लेकर लखनऊ के निवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इससे पहले भारत निवासी राकेश शर्मा स्पेस में जा चुके हैं. शुभांशु शुक्ल लखनऊ के जिस स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल से पढ़ाई किए हैं.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल से मोहब्बत, जिंदगी से ‘नफरत’! रात में छत पर फोन में कुछ देख रही थी बहन, देखते ही भाई ने छीनकर लगाई डांट, फिर…

स्पेस में एक्सि ओम 4 के प्रक्षेपण का लाइव प्रसारण दिखाए जाने की पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन अब एक्सि ओम 4 के प्रक्षेपण के टलने से लखनऊ के लोग निराश है. हालांकि, अभी एक्सि ओम 4 नए सिड्यूल की जानकारी नहीं आई है.


0 Comments

Login to Comment