
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अब एक परफ्यूम सेलर बन गए हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अपना परफ्यूम ब्रांड लॉन्च किया है। एलन ने अपने परफ्यूम ब्रांड का नाम Burnt Hair रखा है और उनका दावा है कि ये दुनिया की सबसे अच्छी खुशबू वाली परफ्यूम है।
एलन की परफ्यूम की कीमत
एलन मस्क ने Burnt Hair नाम से अपना परफ्यूम ब्रांड लॉन्च किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर की है। ‘द बोरिंग कंपनी’ पर अलग से इसका बायिंग पेज भी दिख रहा है। एलन मस्क के अनुसार, उनकी ये परफ्यूम ओमनी जेंडर होगा। जिसे पुरुष, महिला और अन्य सभी जेंडर के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इस परफ्यूम की कीमत 100 डॉलर यानी करीब 8400 रुपए है। आपको इस परफ्यूम के खरीदने के लिए शिपिंग चार्ज अलग से देना होगा।
Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क ने जब अपनी खुद की परफ्यूम ब्रांड को लॉन्च करने की बात कही थी, तब सबको ये बात मजाक लगी थी। लेकिन एलन ने सबको गलत साबित किया और अपना परफ्यूम ब्रांड लॉन्च कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं कि एलन ने ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किए हों। अब बोरिंग कंपनी की साइट पर कंपनी का बायिंग पेज देखकर ये कंफर्म हो गया है कि अब एलन ने परफ्यूम के मार्केट में भी एंट्री कर ली है।
एलन ने ट्विटर पर अपने परफ्यूम की खूबियां बताई। 'ये विपरीत इच्छाओं का इत्र' है। ये परफ्यूम आपको भीड़ से अलग करता है। आप किसी भीड़वाले जगह पर हैं तो सभी का ध्यान आपकी तरफ खिंचेगी। परफ्यूम लॉन्च होने के बाद अबतक 10,000 से ज्यादा शीशियां बिक चुकी हैं।
Comments 0
Related News
Popular Categories
Stay Connected
Popular News

Event
ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ? 06 Sep 2024
Crime
बंगाल में ईडी के बाद एनआईए टीम पर हमला, 06 Sep 2024