IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस सीजन में 3 ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जो अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

IPL 2025: आईपीएल को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. इस लीग में खूब रन बनते हैं. 20-20 ओवरों के इस फॉर्मेट में पिछले सीजन 300 के करीब स्कोर बने थे. इस बार भी बल्लेबाज तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस जैसी दमदार टीमें इस बार 300 का आंकड़ा भी पार कर सकती हैं. हालांकि इस सीजन कुछ ऐसे गेंदबाज भी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं, जो बल्लेबाजों के लिए किसी काल से कम नहीं हैं. इन बॉलर्स के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज बेबस हो जाते हैं. उनकी फिरकी में फंस जाते हैं.

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सीजन के 2 दिग्गज स्पिनर जलवा दिखाएंगे, जो केकेआर का हिस्सा हैं, वहीं एक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेने वाला है. आइए इन तीनों ही महारथियों के बारे में जानते हैं.

1. वरुण चक्रवर्ती (KKR)

    कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर हैं, जो आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. पिछले सीजन (IPL 2024) इस स्टार बॉलर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट हासिल किए थे. अब तक वो 70 आईपीएल मैचों में 24.12 की औसत से 83 विकेट ले चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट का है वरुण की मिस्ट्री गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जानी जाती है. विरोधी टीम इस बॉलर को लेकर खौफ में रहने वाली हैं.

    2. सुनील नरेन (KKR)

      कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल 2025 में कहर बरपा सकते हैं. पिछले कई सालों से वो इस लीग में जलवा दिखाते आ रहे हैं. कोई भी दिग्गज बल्लेबाज हो वो नरेन को सम्मान देता है. इस बॉलर के खिलाफ बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता. सुनील नरेन को मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

      बल्ले से भी दम दिखाते हैं नरेन

      अगर सुनील नरेन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 176 मैचों में 25.39 की औसत से 180 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट का है. खास बात ये है कि नरेन गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं और अक्सर KKR के लिए ओपनिंग करते हैं.

      3. कुलदीप यादव (DC)

        दिल्ली कैपिटल्स के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव भी इस सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.कुलदीप ने अब तक 84 आईपीएल मैचों में 27.45 की औसत से 87 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट का है. कुलदीप के पास कई वैरिएशन हैं, जिनकी मदद से वो बल्लेबाजों पर हावी होते हैं और विकेट लेकर ही मानते हैं.

        पिछले सीजन (IPL 2024) में कुलदीप ने 16 विकेट हासिल किए थे. कुलदीप पावर-प्ले और मिडिल ओवर्स में बेहद प्रभावी साबित होते हैं. वो दिल्ली की टीम के लिए लीड स्पिनर के तौर पर जलवा दिखाएंगे. कुलदीप यादव पर्पल कैप के दावेदार माने जा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सा बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेता है.


        0 Comments

        Login to Comment