रुद्रप्रयाग. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है. महिला की लाश खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में मिली है. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है. लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू किया.

इसे भी पढ़ें- सैल्यूट है इनकी हिम्मत को… सांप के डसने पर भी नहीं डरी महिला, डब्बे में भरकर पहुंच गई अस्पताल, फिर जो हुआ…

बता दें कि पूरी घटना मयाली-मखेत मोटर मार्ग पर मखेत गांव के आश्रम की है. जहां रहने वाली रामेश्वरी देवी अपने घर के बगीचे में कुछ काम कर रही थी. इसी दौरान गुलदार ने हमला किया. वहीं जब शाम में बेटे ने अपनी मां को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उसने अपने पिता से मां के बारे पूछा तो पिता ने बताया खेत गई थी. जिसके बाद बेटा अपनी मां को खोजते हुए खेत गया, जहां उसे खून के छीटे दिखाई दिए. जिसके बाद उसने ग्रामीणों को बुलाया और अपनी मां को खोजता हुए कुछ दूर पहुंचा तो झाड़ियों में महिला की लाश मिली. महिला के गर्दन में दांत और नाखून के निशान थे.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल से मोहब्बत, जिंदगी से ‘नफरत’! रात में छत पर फोन में कुछ देख रही थी बहन, देखते ही भाई ने छीनकर लगाई डांट, फिर…

10 दिन पहले किया था पहला शिकार

रामेश्वरी देवी को शिकार बनाने से 10 दिन पहले डांडा गांव में रूपा देवी (59) को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था. रूपा देवी को भी खेत में काम करने के दौरान ही निवाला बनाया था. गुलदार के हमले की दूसरी घटना है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.


0 Comments

Login to Comment