इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को नर्मदापुरम के सोहागपुर पहुंचे और किसान अधिकार यात्रा में शामिल हुए. वहीं आम सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की मूंग नहीं खरीदी शुरू नहीं करती है तो इनके घरों के सामने चक्की लेकर जाओ. मूंग की बोरी लेकर जाओ और मूंग की दाल बनाओ. उसके बाद 15 दिनों में सरकार मूंग खरीदी शुरू करेंगी.

मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों को धोखा दे रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी किसानों की डबल इनकम की बात कही थी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी लाभ का धंधा बताया था. 31 सौ रुपये धान की देने की बात कही. 27 सौ रुपये गेंहू की देने की बात कही थी. लेकिन सारे वादे झूठे थे. भाजपा कहती है कि किसान जहर बोता है. हमारा कहना है कि किसान जहर बोता है कि अन्न बोता है. बीजेपी कहती है कि किसानों से कि तुम मूंग के रूप में जहर बोते हो. इतना निकम्मापन इस सरकार का, इतना दोगलापन इस सरकार का, इतना किसान विरोधी सरकार का चेहरा जाग जाहिर हुआ है.

इसे भी पढ़ें- BJP नपा अध्यक्ष की होगी छुट्टी! गायत्री शर्मा को पद से हटाने एकजुट हुए पार्षद, मंदिर में शपथ भी ली

जीतू पटवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी का दायित्व है कि हर पीड़ित की आवाज उठाना. किसानों के लिए सिर काटना पड़ेगा तो कांग्रेस का कार्यकर्ता और जीतू पटवारी सिर कटाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मोहन भैया और शिवराज भैया को किसानों की मूंग हर हाल में खरीदना पड़ेगा. नहीं तो हम दो-दो हाथ करेंगे.

इसे भी पढ़ें- नेताजी लापता! विधायक के गुमशुदा होने का पोस्टर वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


0 Comments

Login to Comment