कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं ग्वालियर में मंगलवार को कोविड जांच के दौरान कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं। कुल 13 सैंपल की जांच में 4 सैंपल में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शहर में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

READ MORE: बरसों से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मी होंगे रवाना, पुलिसकर्मियों की थानों में पोस्टिंग को लेकर PHQ का आदेश

मंगलवार को सामने आए चार नए मामलों में से तीन जेएएच (जयारोग्य अस्पताल) से जुड़े हैं। इनमें दो जूनियर डॉक्टर और एक एमबीबीएस छात्रा शामिल हैं। ये तीनों महिलाएं हैं। इसके अलावा बहोड़ापुर किशनबाग निवासी 26 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है और इनका स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों के परिजनों की भी निगरानी कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


0 Comments

Login to Comment