Trending

झाड़ियों में मिले नरकंकाल का खुलासा: बेटे ने ही पिता को उतारा था मौत के घाट, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उमरिया (Umaria) जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र (Nowrozabad Police Station) में पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। झाड़ियों में छिपा मिला नरकंकाल मामले की तहकीकात की गई। जिसमें सामने आया कि आरोपी कोई ओर नहीं बल्कि मृतक का बेटा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है मामला
कुछ दिनों पहले पुलिस को झाड़ियों में छिपा एक नरकंकाल मिला। जिसमें से काफी बदबू आ रही थी। पुलिस ने नरकंकाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच की। वहीं कुछ दिन पहले एक युवक ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच की तो शव पिता का ही निकला। इसके बाद पुलिस ने बेटे से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि, बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की थी और घर से 5 किलोमीटर दूर सहजनारा नाला के पास शव को छुपाया था।
आरोपी बेटे ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसका पिता रायसेन गोड़ (44) नशे की हालत में घर में मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसने अपने पिता को लाठी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद, उसने शव को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर सहजनारा नाले के पास झाड़ियों में छिपा दिया था।
नौरोजाबाद टीआई राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि, 6 मार्च को आरोपी ने नौरोजाबाद थाने में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, इसमें उसमें बताया कि, उसका पिता 1 मार्च से घर से लापता है। जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच शिकायत मिली कि, सड़क किराने झाड़ियों में से बदबू आ रही है। जहां जाकर देखा तो पुरानी लाश पड़ी मिली। जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जिसमें सामने आया की यह वही व्यक्ति है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। इसके बाद संदेह होने पर बेटे से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

3 Comments

Raj Shekhar Mar 13, 2025
Comment###

Leave a comment
Related News

Follow Us
Trending News






















Newsletter
for more information contact us